रोहित-विराट की जोड़ी बना देगी नया विश्व रिकॉर्ड: सचिन-द्रविड़ को पीछे छोड़ते ही बन जाएगी भारत की सबसे लंबी साथी जोड़ी!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND vs SA: जोहान्सबर्ग में 17 दिसंबर को जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, तब मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली एक अनोखा इतिहास रच देंगे। जैसे ही दोनों खिलाड़ी पर ये दोनों कदम रखेंगे, ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साथ 392वां मैच होगा – और इसी के साथ वे भारत की सबसे ज्यादा मैच साथ खेलने वाली जोड़ी बन जाएंगे।

अब तक यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 391 इंटरनेशनल मुकाबले एक साथ खेले। रोहित और विराट इस पहले वनडे में उतरते ही उस कीर्तिमान को तोड़ देंगे और नंबर-1 पर कब्जा जमा लेंगे।

भारत की टॉप-5 सबसे लंबी साथी जोड़ियां (अब तक)

1. रोहित शर्मा और विराट कोहली – 392 (17 दिसंबर के बाद)
2. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ – 391
3. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली – 369
4. सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले – 367
5. सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली – 341

पिछले दस साल में रोहित और विराट की यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ रही है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक, जब-जब ये दोनों एक साथ मैदान पर उतरे हैं, भारत ने बड़े-बड़े टूर्नामेंट जीते और यादगार जीत दर्ज की हैं।

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ नई सीरीज में एक नया अध्याय जोड़ेगी – सिर्फ रनों का नहीं, बल्कि दो दिग्गजों की दोस्ती और साझेदारी का भी। 17 दिसंबर को जब दोनों बल्ला थामकर क्रीज पर आएंगे, तब सिर्फ रन नहीं, एक युग पुराना रिकॉर्ड भी टूटेगा और नया इतिहास लिखा जाएगा!

संबंधित समाचार