Bareilly :बड़ा बाईपास पर दर्दनाक हादसा...कंटेनर ने ई-ऑटो को 3 किलोमीटर घसीटा, दंपती की मौत
बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास शनिवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे ई ऑटो को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर ऑटो को आगे बोनट पर ही लटकाकर 3 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी 12 साल की बेटी और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर निवासी पंकज सिंह शनिवार की रात पत्नी सरिता और 12 साल की बेटी अंशिका के साथ पटेल ढाबे के पास स्थित शादी हॉल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धार्थनगर के ही ऑटो चालक जाहिद के साथ आए थे। रात करीब 11 बजे ऑटो सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो कंटेनर के आगे बोनट में फंस गया। कंटेनर चालक तेज रफ्तार में ऑटो को घसीटता हुआ 3 किलोमीटर तक ले गया। एहलादपुर चौकी के पास पुलिस और अन्य लोगों ने कंटेनर को रोका।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने पंकज और सरिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंशिका और ऑटो चालक जाहिद का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद बाईपास पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात को शुरू कराया। इज्जत नगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कंटेनर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
