लखनऊ में 440 करोड़ से बनेगा एकीकृत मण्डलीय कार्यालय: 4 मंजिला कोर्ट रूम और मल्टीलेवल पार्किंग, समीक्षा बैठक में परियोजना का प्रेजेन्टेशन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : हजरतगंज में 440 करोड़ रुपये से एकीकृत मंडलीय कार्यालय बनेगा। इसके लिए वजीर हसन रोड पर 6 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। यहां 6 मंजिला इंटीग्रेटेड कार्यालय बनेगा, जिसमें 63 विभाग एक छत के नीचे होंगे। 4 मंजिला कोर्ट रूम व मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी। शनिवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में परियोजना का प्रेजेन्टेशन दिया गया।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में एलडीए के पारिजात सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बिल्डिंग को इस तरह डिजाइन किया जाए कि भविष्य में अनुरक्षण में कम से कम व्यय हो। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वाराणसी व गोरखपुर में एकीकृत मंडलीय कार्यालय की डीपीआर बनाने वाली आर्किटेक्ट फर्म मुरालेज से ही लखनऊ एकीकृत मंडलीय कार्यालय की डीपीआर बनवाई जा रही है। बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सीपी त्रिपाठी, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

योजनाओं के कार्य में देरी पर की कार्रवाई

मंडलायुक्त ने एलडीए की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं वरुण विहार, नैमिष नगर, आईटी सिटी व वेलनेस सिटी की प्रगति की समीक्षा की। इसमें भूमि अधिग्रहण के कार्य में देरी पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए एलडीए व तहसील के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इन योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीलिंग के बाद निर्माण होता मिले तो करें ध्वस्तीकरण

मंडलायुक्त ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल, ग्रीन कॉरिडोर व इंटीग्रेटेड टाउनशिप समेत सभी बड़ी परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा के दौरान जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध निर्माण सील करते समय निर्माण कार्य की फोटो, वीडियो व माप लें। अगर निर्माणकर्ता द्वारा सीलिंग के बाद कोई नया निर्माण कराया जाता है तो उसे तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाए।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में महिलाओं ने लिया डबल डेकर की मुफ्त सवारी का आनंद, सालभर में 3,065 महिलाओं ने उठाया नि:शुल्क सेवा का लाभ

संबंधित समाचार