बाराबंकी : 183 जोड़ों ने थामा जीवनसाथी का हाथ, बैजनाथ रावत बोले- योजना अविवाहित बेटियों के लिए साबित हो रही वरदान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को राजकीय इण्टर कालेज ऑडीटोरियम में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें 178 हिन्दू जोड़े ने सात फेरे लिये। साथ ही 5 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह पढ़ा। कार्यक्रम में एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने नवविवाहित युगलों को आशीर्वाद और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

9

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी व भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री हरगोविंद सिंह सहित क्षेत्र पंचायत और नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि बैजनाथ रावत ने कहा कि यह योजना गरीबी के कारण अविवाहित रह गई बेटियों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने योजना के तहत सहायता राशि 51 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार