People's Choice Athlete: पीपल्स चॉइस पुरुष एथलीट बने जोरावर सिंह संधू , दोहा में किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दोहा (कतर): भारतीय निशानेबाज जोरावर सिंह संधू को आईएसएसएफ एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2025 में आईएसएसएफ पीपल्स चॉइस मेन्स एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया। दोहा में शुक्रवार को आयोजित समारोह में कुल सात एथलीटों को सम्मानित किया गया। इसी के साथ कतर की राजधानी में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल 2025 का शुभारंभ भी हो गया।

48 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने इस साल की शुरुआत में एथेंस में शॉटगन वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। मलाकासा शूटिंग रेंज में पुरुषों के ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में संधू का कांस्य पदक शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में भारत का तीसरा पदक था। उनसे पहले यह कारनामा मानवजीत सिंह संधू, जगरेब (2006) में स्वर्ण पदक और करणी सिंह ने 1962 में काहिरा में रजत पदक जीता था। नॉर्वेजियन शूटर जेनेट हेग ड्यूस्टैड, जो मौजूदा 50मीटर राइफल थ्री पोजीशन वर्ल्ड चैंपियन ने डबल जीत हासिल की। 

उन्होंने विमेंस राइफल एथलीट ऑफ द ईयर और पीपल्स चॉइस विमेंस एथलीट अवॉर्ड दोनों जीते। ड्यूस्टैड के टीममेट जॉन-हरमन हेग (नॉर्वे) ने मेन्स राइफल एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब जीता। चीन ने पिस्टल अवॉर्ड्स में दबदबा बनाया, जिसमें हू काई ने सभी चार आईएसएसएफ वर्ल्ड कप स्टेज में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद पुरुषों की कैटेगरी जीती। सुन युजी ने अपने डेब्यू सीजन में तीन बार बिना हारे महिलाओं का खिताब जीता। अमेरिकी ट्रैप लेजेंड विंसेंट हैनकॉक और सामंथा सिमोंटन को क्रमशः पुरुष और महिला शॉटगन एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया। 


सोर्स- (वार्ता) 

संबंधित समाचार