यूपी में AI प्रशिक्षित महिलाओं की फौज तैयार करेगी सरकार,गूगल-मेटा सिखाएंगी कमाल
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में एआई प्रशिक्षित महिलाएं तैयार करने की योजना बनायी है। इसके पीछे बड़े पैमाने पर एआई और आईटी कंपनियों को यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित करना है। इससे महिलाओं को स्थानीय स्तर पर अच्छी कंपनियों में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। नियोजन विभाग ने यह योजना तैयार की है।
योजना के अनुसार महिलाओं को एआई और डेटा एनालिटिक्स का प्रशिक्षण देने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और मौजूदा एआई लैब नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा गूगल, मेटा, ओपेन एआई जैसी कंपनियों के महिलाओं को प्रशिक्षित करने के करार किए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए पीपीपी मॉडल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस क्रम में मंडल और जिला स्तर पर एआई सेंटर बनाने की भी योजना है। सरकार पहले ही लखनऊ में एआई सिटी बनाने की घोषणा कर चुकी है।
