UP: कुवैत बैठे थे मगर फर्जी साइन कराकर भरवा दिया एसआईआर फॉर्म...तीन लोगों के खिलाफ FIR
रामपुर, अमृत विचार। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पारदर्शिता के साथ हो रहा है। दो युवकों द्वारा जो कुवैत रह रहे हैं, उन्होंने रामपुर में अपना एसआईआर फॉर्म भरवा दिया और फर्जी साइन भी गणना प्रपत्र पर कर दिए। थाना सिविल लाइंस में दोनों युवकों समेत उनकी मां नूरजहां पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
संदीप वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-37 रामपुर के भाग संख्या-248 में बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि मतदाता क्रमांक 645 आमिर वर्तमान में दुबई में निवासरत मतदाता क्रमांक 648 दानिश वर्तमान में कुवैत में निवासरत के नाम से गणना प्रपत्र भरे गए थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों की बहन द्वारा तथ्यों को छिपाते हुए अनुचित रूप से उनके नाम पर गणना प्रपत्र प्रस्तुत किये है, जो कि निर्वाचन संबंधी नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
इस संबंध में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बताया यदि किसी मतदाता का नाम दो स्थानों पर दर्ज है, तो वह केवल उसी स्थान पर गणना प्रपत्र भरे जहां वह वास्तविक रूप से निवास करता है। जिन व्यक्तियों अथवा उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा दो स्थानों से गणना प्रपत्र भरे गए हैं, जबकि वे सामान्यतः वहां निवास नहीं करते, उनके लिए रोलबैक का विकल्प उपलब्ध है। ऐसे व्यक्ति अपने बीएलओ से संपर्क कर अपनी प्रविष्टि में तत्काल संशोधन करा सकते हैं। इसके उपरांत भी यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की त्रुटि करता है अथवा मामला प्रशासन के संज्ञान में आता है, तो उनके खिलाफ नियमों के तहत कठोर और विधिक कार्रवाई होगी।
