रोडवेज के 120 संविदा चालकों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू: 1 से 2 दिसंबर को रोजगार मेला और ड्राइविंग टेस्ट, महिला-पुरुष कर सकेंगे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने लखनऊ क्षेत्र में 120 संविदा चालकों की नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती 1 और 2 दिसंबर 2025 को अवध बस स्टेशन कमता में ड्राइविंग टेस्ट और रोजगार मेले के माध्यम से की जाएगी। शहरी रूटों पर बसों के संचालन में बढ़ती जरूरत को देखते हुए यह भर्ती आवश्यक है।

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु कम से कम 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक की ऊंचाई न्यूनतम 5 फुट 3 इंच और उसके पास भारी वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। 

इन प्राथमिक योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही ड्राइविंग टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चालक को 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाएगा। लगातार दो माह तक न्यूनतम 22 दिन प्रतिमाह ड्यूटी करने पर चालकों को 1500 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त अवकाश प्रोत्साहन और 3000 रुपये मासिक बोनस दिया जाएगा। 

यदि किसी माह में निर्धारित दिनों से अधिक अवकाश हो भी जाए, तो भी पहले 707 दिनों के अवकाश तक चालक को यह प्रोत्साहन मिलता रहेगा। चालकों को 24 दिन की ड्यूटी में लगभग 6000 किलोमीटर का संचालन करना होगा। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। 

रजिस्ट्रेशन 01 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि ड्राइविंग टेस्ट 02 दिसंबर को लिया जाएगा। 4 दिसंबर को भी महिलाओं के लिए महिला परिचालकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन सप्रू मार्ग क्षेत्रीय कार्यालय में किया जायेगा। जिसमें महिलाओं का साक्षात्कार लेकर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में महिलाओं ने लिया डबल डेकर की मुफ्त सवारी का आनंद, सालभर में 3,065 महिलाओं ने उठाया नि:शुल्क सेवा का लाभ

 

संबंधित समाचार