SIR News: एसआईआर में खराब प्रदर्शन वाले 100 बूथ चिह्नित
रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार : विधानसभा रुदौली के एसआईआर में खराब प्रदर्शन वाले सौ बूथ चिह्नित किए गए हैं।अब इन बूथों में से पांच-पांच बूथों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। तहसील सभागार रुदौली में शनिवार को एसडीएम संतोष कुमार ने विधानसभा रुदौली के खराब प्रदर्शन करने वाले सौ बूथों को चयनित किया।
एसडीएम ने इन बूथों के कार्यों में तेजी लाने की जिम्मेदारी तहसील स्तरीय अधिकारियों को सौंपी। यह अधिकारी इन बूथों के मतदाताओं के बीच जाएंगे। एसआईआर में अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसको लेकर अधिकारी चिंतित हैं। डीएम से लेकर एसडीएम,तहसीलदार,नायब तक बूथों पर पहुंच बीएलओ से प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि खंड विकास अधिकारी रुदौली, मवई ,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रुदौली,मां कामख्यधाम,सीडीपीओ समेत तहसील स्तर के अधिकारियों को पांच-पांच बूथ की जिम्मेदारी दी गई है।
