यात्रियों को राहत : गोरखपुर- मुंबई के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की मांग पर गोरखपुर और मुंबई के बीच नयी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन को गोरखपुर से सात दिसम्बर को और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच वाली ट्रेन को नौ दिसम्बर को चलाने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि 05587 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी सात को गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बस्ती से 00.32 बजे, गोंडा से 02.00 बजे, गोमती नगर से 04.35 बजे, बादशाहनगर से 05.10 बजे, ऐशबाग से 05.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.55 बजे, उरई 10.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 13.20 बजे, बीना से 16.40 बजे, रानी कमलापति से 19.25 बजे, इटारसी से 21.12 बजे, खंडवा से 23.42 बजे तीसरे दिन भुसावल से 01.45 बजे, नासिक रोड से 05.15 बजे, इगतपुरी से 06.35 बजे तथा कल्याण से 08.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 09.00 बजे पहुँचेगी। 

वहीं, वापसी में, 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी नौ दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 11.45 बजे, ईगतपुरी से 14.10 बजे, नासिक रोड से 14.42 बजे, भुसावल से 18.50 बजे, खंडवा से 21.40 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.25 बजे, रानी कमलापति से 02.40 बजे, बीना से 04.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 06.55 बजे, उरई 08.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.05 बजे, ऐशबाग से 13.45 बजे, बादशाहनगर से 14.12 बजे, गोमती नगर से 14.55 बजे, गोंडा से 17.25 बजे तथा बस्ती से 19.02 बजे छूटकर गोरखपुर से 20.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, तथा एल.एस.एल.आर.डी. के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।  

(न्यूज सोर्स : वार्ता एजेंसी)

संबंधित समाचार