SIR को लेकर विपक्ष पर भड़के ब्रजेश पाठक : सपा को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, कहा- हार देखकर छिपा रही चेहरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज बाराबंकी भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। एसआईआर को लेकर आयोजित इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सपा अपनी संभावित हार के डर से बौखलाई हुई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है।

मदनी के हालिया ‘जिहाद’ बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जिहाद करने वालों को ऊपर वाला माफ नहीं करेगा। उन्होंने जिन्ना का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के बंटवारे में उनकी भूमिका जगजाहिर है। लेकिन जिन्ना का अंतिम समय आया तो जिस एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसका पेट्रोल खत्म हो गया। ऐसे लोगों को ऊपर वाला माफ नहीं करता।

पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी एसआईआर के खिलाफ केवल दिखावा कर रही है। सपा एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है, जिसमें भैया-चाचा और पूरा परिवार ही पदाधिकारी हैं। हार दिख रही है, इसलिए विरोध का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एसआईआर पूरी तरह सफल रहा और वहां 65 लाख अवैध नाम मतदाता सूची से हटाए गए। पूरे बिहार से एक भी शिकायत नहीं आई। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में लालू-तेजस्वी को बिहार की जनता ने फिर नकार दिया। चुनाव सफलतापूर्वक हुआ, इसलिए सपा को डर लग रहा है।

सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुंडों, लुच्चों और लफंगों को प्रमोट करके समाजवादी पार्टी बनी है। उनकी सरकार में अपराधियों का बोलबाला था। पाठक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चल रही है। सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। भारत आज ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है और डिजिटल लेनदेन में दुनिया में नंबर एक है। 

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को लेकर जब अखिलेश यादव के अयोध्या न जाने पर सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम बोले कि वह जाएंगे भी नहीं। ये तुष्टीकरण वाली राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे भगवान में विश्वास नहीं रखते तो रस्में क्यों करते हैं? अभी घर में शादी हुई तो फेरे लेते दिखे। अगर मानते नहीं तो चार लाइन नमाज़ पढ़कर निकाह करा लें। बाराबंकी में यह प्रेस वार्ता एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर आयोजित की गई थी, जहां डिप्टी सीएम ने कई राजनीतिक सवालों पर खुलकर अपनी बात रखी।

संबंधित समाचार