Kanpur Crime News :  DJ पर नाचा, खाना खाया... शादी समारोह से लौटकर प्राइवेट कर्मी ने दी जान, मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 कानपुर, अमृत विचार। बर्रा में ममेरे भाई की शादी समारोह से लौटे प्राइवेट कर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। डीजे पर परिजनों संग जमकर नाचे, खाना खाया, लेकिन किसी को मानसिक तनाव का अहसास नहीं होने दिया। देर रात घर लौटने के बाद एक घंटे के अंदर फांसी लगा ली। फंदे से शव लटका देखकर पत्नी चीख पड़ी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम भेजा। 

बर्रा दो ईडब्ल्यूएस डबल स्टोरी निवासी 47 वर्षीय आशीष दीक्षित ई-रिक्शा कंपनी में वेल्डर का काम करते थे। परिवार में पत्नी आरती व दो बेटे भूमित और मृदुल हैं। छोटे भाई अनुराग ने बताया कि भूमित आगरा से बीटेक, जबकि मृदुल बीसीए आखिरी सेमेस्टर का छात्र है। शुक्रवार को वह अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने पत्नी व बेटे मृदुल के साथ मैनावती मार्ग गए थे। 

परिजनों के अनुसार शादी समारोह में वह सबसे मिले, देर रात तक डीजे पर नाचे। इसके बाद पत्नी के साथ बाइक से घर लौटे। बेटा गेस्ट हाउस में ही रूका। कुछ देर पत्नी से बातचीत की, इसके बाद सोने चले गए और फांसी लगा ली। भोर पहर पत्नी कमरे में पहुंची तो धकियाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांककर देखा तो पति का शव फंदे से लटकता पाया। चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस की मदद से शव नीचे उतरवाया। 

मां की मौत से था दुखी 

अनुराग ने बताया कि दो माह पहले ही उनकी मां मंजू की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद से आशीष काफी परेशान व दुखी रह रहा था। मां उसका बहुत ध्यान रखती थी। क्योंकि करीब 12 साल पहले आशीष तीसरी मंजिल से गिरा था। दो साल तक मां की देखभाल के कारण ही वह चलने लायक हो पाया था। 

आर्थिंक तंगी व शराब की लत के कारण दो ने दी जान 

आर्थिक तंगी और शराब के लती अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल्याणपुर और हनुमंत विहार में घटनाएं हुई। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेजा।  कल्याणपुर के श्यामाविहार नई बस्ती मिर्जापुर निवासी दुर्गेश ने बताया कि वह और छोटा भाई जितेंद्र सैलून संचालक हैं। 55 वर्षीय पिता राकेश कुमार शराब के लती थे। बेटों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पिता ने मां मिथलेश को छत पर गेहूं सुखाने के लिए भेज दिया था, इसके कमरे में अकेले होने पर फंदे से लटक गए। दो घंटे बाद राकेश के भाई उन्नाव निवासी राजेश एक तेहरवीं संस्कार में पहुंचने के लिए उन्हें लेने आए तो घटना का पता चला। मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

हनुमंत विहार और कल्याणपुर की घटना, परिजनों में मचा कोहराम 

खिड़की से झांककर देखा तो शव फंदे से लटकता मिला। वहीं हनुमंत विहार के योगेंद्र विहार निवासी 40 वर्षीय दिहाड़ी मजूदर अक्षय तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में पत्नी रूचि, बेटी समृद्धि व नौ माह का बेटा है। परिजनों ने बताया कि अक्षय किराए पर रहते थे। इधर, काफी समय से काम न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसलिए ही शुक्रवार को उसने पत्नी व बच्चों को बारादेवी स्थित मायके भेज दिया था। इसके बाद कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पहले खंड पर रहने वाले किराएदार को संदेह हुआ। उसने मकान मालिक को सूचना दी। सूचना पर अक्षय का भतीजा सृजन पहुंचा तो शव फंदे से लटका पाया।

ये भी पढ़े : 
हरिद्वार : चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट में बड़ा विवाद...फर्जीवाड़े के आरोप में 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

सोर्स :कार्यालय संवाददाता

 

 

संबंधित समाचार