शाहजहांपुर: 74.67 करोड़ से बनेंगी महानगर की 109 सड़कें नई
शाहजहांपुर, अमृत विचार। महानगर में सीवर लाइन की खुदाई के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को अब नया रूप मिलने जा रहा है। इसके लिए 74.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति योगी सरकार ने प्रदान की है, जिसके बाद जल्द ही 109 सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की प्रभावी पैरवी के चलते यह मंजूरी मिली है। वित्तमंत्री ने पत्रकार वार्ता कर इस संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलते ही अब टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।
वित्तमंत्री ने आगे बताया कि सीवर लाइन की खुदाई के कारण महानगर की अधिकांश सड़कें खराब स्थिति में आ गई थीं। अब इस बजट के माध्यम से शहर की लगभग सभी सड़कें नई बनकर चमकेंगी। साथ ही रिंग रोड स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 325 सी पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए कार्ययोजना भी स्वीकृत कर दी गई है, जिससे आवागमन सुगम होगा। इसके अतिरिक्त 152 डेकोरेट लाइट लगाने की मंजूरी भी प्रदान की गई है।
वहीं सीवर लाइन हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि कार्यों में और विलंब न हो तथा निर्माण सुचारू रूप से पूर्ण हो सके। वित्तमंत्री ने कहा कि इसके बाद शायद ही महानगर में कहीं कोई क्षतिग्रस्त सड़क रह जाएगी। जनता को इससे आवागमन में सहूलियत होगी। खराब सड़कों से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि महानगर में कराए गए विकास कार्यों के लिए वह जनता की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हैं। साल दर साल शाहजहांपुर का विकास नित नई ऊंचाईयां छू रहा है।
