उत्तराखंड : हरिद्वार जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, शव को चूहे ने कुतरा, घटना को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार के जिला अस्पताल के शवगृह में रखे गए एक शव को चूहों द्वारा कथित तौर कुतरे जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल के 'डीप फ्रीजर' में रखे जाने के बावजूद शव की आंख, नाक और कान को चूहों ने कुतर दिया।

इस घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने शव गृह में दो-तीन 'डीप फ्रीजर' में छेद होने की बात कबूली और इसके रखरखाव का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी के खिलाफ करवाई करने का आश्वासन दिया। 

परिजनों के अनुसार, हरिद्वार निवासी लखन कुमार (36) की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि कुमार के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया था। कुमार एक स्थानीय धर्मशाला के प्रबंधक भी थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह शव गृह पहुंचने पर उन्होंने पाया कि शव की आंख, नाक, कान, नाभि और सिर पर गहरे घाव हैं। 

कुमार के एक परिजन ने आरोप लगाया कि जिस ‘डीप फ्रीजर’ में शव को रखा गया, उसमें एक बड़ा छेद है और इसी के जरिये चूहे अंदर घुसे तथा शव को कुतरा। उन्होंने दावा किया कि शव गृह के अधिकांश फ्रीजर बदहाल स्थिति में हैं। परिजनों ने इस घटना को लेकर अस्पताल में हंगामा किया। 

वहीं, इस घटना पर अस्पताल के सहायक अधीक्षक रणवीर कुमार ने कहा कि शव गृह में दो-तीन ‘डीप फ्रीजर’ के 'गेट' खराब हैं और इसकी मरम्मत का जिम्मा संभाल रही एजेंसी की लापरवाही के कारण यह दुर्भायपूर्ण घटना हुई। उन्होंने कहा कि एजेंसी के खिलाफ कारवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़े : 
White Vulture: लुप्तप्राय जीवों को बचाने की दिशा में अहम कदम, हरिद्वार में WWF India ने सफेद गिद्ध को जंगल में छोड़ा

 

सोर्स : भाषा

संबंधित समाचार