Barabanki Crime News: निवेश के नाम पर युवक से 3.26 लाख रुपये ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बिटकॉइन में निवेश कर धन दुगुना करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बाराबंकी के एक युवक से 3.26 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर टोला बंकी निवासी मो. अरशद पुत्र सलीम अहमद ने बताया कि 23 अप्रैल को टेलीग्राम के माध्यम से जुड़े जालसाजों ने उसे एक फर्जी बिटकॉइन वेबसाइट पर निवेश करने को प्रेरित किया। उनके प्रभावशाली वार्तालाप में आकर अरशद ने 9 बार में कुल 3,26,900 की धनराशि अलग-अलग खातों में स्थानांतरित कर दी।

पीड़ित के अनुसार, राशि एचडीएफसी बैंक खाते से आईएमपीएस द्वारा 2,00,000, यूपीआई से 68,100 तथा मित्र और भाई के खातों से 58,800 भेजी गई। जब ठगों ने और पैसे की मांग की तो अरशद को ठगी का एहसास हुआ। 

इसके बाद उसने तत्काल हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। अरशद ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने ठगी से संबंधित सभी दस्तावेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।

लिफ्ट देने के बहाने बैग, मोबाइल लेकर फरार

लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार एक युवक से बैग व मोबाइल लेकर फरार हो गया। बैग में अयोध्या के एक सर्राफा व्यापारी की दी हुई चांदी थी, जो पीड़ित लखनऊ लेकर जा रहा था। अयोध्या जिला थाना पटरंगा अंतर्गत पटरंगा मंडी निवासी विनय नीरव गुप्ता ने थाना सफदरगंज में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी ज्वेलरी की दुकान पहले मालविका ज्वेल एंड जेम्स रुदौली में थी, जिसे अब लखनऊ चौक में एमजी ज्वेलर्स के नाम से संचालित किया जा रहा।

27 नवंबर को सुबह उनकी दुकान पर काम करने वाला विनय कुमार शर्मा निवासी ग्राम अमहटा भट्ठ पुरवा थाना रुदौली एक हरे रंग के बैग में रखे दो चांदी के टुकड़े लेकर रुदौली से लखनऊ जा रहा था। रास्ते में एक सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार अज्ञात युवक ने उसे लिफ्ट दे दी। दादरा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से पहले दोनों रुके। इसी दौरान विनय शर्मा ने बैग मोटरसाइकिल पर रख दिया और पेशाब करने के लिए गया।

उसने अपना मोबाइल भी अज्ञात युवक को बात करने के लिए दे दिया था। मौके का फायदा उठाकर युवक बैग और मोबाइल दोनों लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी विनय कुमार शर्मा ने एक राहगीर के मोबाइल से दुकान मालिक को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार