Bareilly: इलेक्ट्रिक रॉड से लगी आग, महिला झुलसी, घर का सामान जला 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करते समय अचानक से आग लग गई। जिसके बाद आग ने भयंकर रुप ले लिया। आग की चपेट में आकर महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जबकि उसके घर में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपुला बगिया के पास शनिवार की दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। चौपुला बगिया कॉलोनी निवासी राजेश सक्सेना की पत्नी  रमा सक्सेना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नहाने की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि पानी गर्म करने के बाद रमा रॉड का प्लग निकाले बिना उसे बेड पर रखकर बाथरूम में चली गईं। कुछ ही मिनटों में रॉड के अधिक गर्म होने से बेड ने आग पकड़ ली। 

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कमरे में धुआं भर गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा कमरा जलकर राख हो गया और फर्नीचर, बेड, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पूरी तरह जल गए। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परिजनों का कहना है कि रमा करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गई हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

संबंधित समाचार