Syed Modi Badminton: श्रीकांत, गायत्री-ट्रीसा अलग-अलग अंदाज में जीत के साथ फाइनल में
लखनऊ। दुनिया के पूर्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत शनिवार को 2025 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के अपने दूसरे फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने हमवतन मिथुन मंजुनाथ को एक कड़े सेमीफाइनल में हराया। वहीं, गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की महिला डबल्स जोड़ी भी यहां सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई।
श्रीकांत ने मिथुन को 59 मिनट में 21-15, 19-21, 21-13 से हराया और अब उनका सामना हांगकांग के जेसन गुनावान से होगा, जो जापान के मिनोरू कोगा के रिटायर होने के बाद फाइनल में पहुंचे, जब स्कोर उनके विरोधी के पक्ष में 12-21, 21-8, 11-0 था।
विमेंस डबल्स सेमीफ़ाइनल में, टॉप सीड और डिफेंडिंग चैंपियन गायत्री और ट्रीसा ने मलेशिया की सातवीं सीड ओंग शिन यी और कारमेन टिंग को 21-11, 21-15 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला जापान की काहो ओसावा और माई तानाबे से होगा।
हालांकि, विमेंस सिंगल्स में भारत का अभियान टॉप सीड उन्नति हुड्डा और जायंट किलर तन्वी शर्मा के सेमीफ़ाइनल में हारने के बाद खत्म हो गया। उन्नति को तुर्की की चौथी सीड नेसलीहान एरिन से 15-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तन्वी का सफ़र जापान की 5वीं सीड हिना अकेची ने 21-17, 21-16 से जीतकर रोक दिया।
मिक्स्ड डबल्स में फाइनलिस्ट बनने की भारत की उम्मीदें भी तब टूट गईं जब हरिहरन अम्साकारुनन और ट्रीसा जॉली अपना सेमीफाइनल आठवीं सीड डेजान फर्डिनानस्याह और बर्नाडाइन वार्डाना से 21-17, 21-19 से हार गए।
