NEET प्रवेश और पास कराने के नाम पर ठगी: पांच राज्यों की पुलिस से मांगी गई डिटेल, दिल्ली, गुजरात और उत्तराखंड की पुलिस से कर रही संपर्क

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। नीट में प्रवेश व पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश के खिलाफ पांच राज्यों में दर्ज मामलों की डिटेल जुटाई जा रही है। साइबर क्राइम थाने में इसके लिए यूपी के सभी थानों के साथ दिल्ली, गुजरात, बिहार व उत्तराखंड की पुलिस के संपर्क में है। गिरोह ने सैकड़ों लोगों से 100 करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की है।

साथ ही पुलिस दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर डिवीजन (डीपीएस) की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का शिकार पीड़ितों का ब्योरा जुटा रही है। पीड़ितों के सामने आने पर पुलिस उनसे भी तहरीर लेकर जालसाज प्रेम प्रकाश उर्फ अभिनव, संतोष और उसके गिरोह के अन्य लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करेगी।

पुलिस को अभी तक डीपीएस की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी करने वाले पीड़ित नहीं मिले हैं। पुलिस की दो टीमें प्रेम प्रकाश और संतोष के करीबियों का भी ब्यौरा जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि मेडिकल के दाखिले के नाम पर ठगी का शिकार पीड़ितों ने उन्हें डीपीएस की फ्रेंचाइजी के नाम पर भी ठगी होने की बात बताई थी।

तफ्तीश में पता चला है कि प्रेम प्रकाश ने डीपीएस की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करीब 10 साल पूर्व लोगों को ठगा था। इस वजह से पीड़ितों के मिलने में दिक्कते आ रही हैं। उनके बयान दर्ज कर मामले में और कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यूपी के विभिन्न जनपदों के साथ ही गुजरात, बिहार, उत्तराखंड और दिल्ली पुलिस से भी प्रेम प्रकाश के बारे में जानकारी मांगी गई है। संपर्क में कोई पीड़ित होगा तो उनसे भी तहरीर ली जाएगी।

बनारस और पटना की डीसीएस ब्रांच को नोटिस जारी करने की तैयारी साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि डीपीएस प्रबंधन बनारस और पटना को भी नोटिस इस संबंध में जारी की जा रही है। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। उनसे पूछताछ की जाएगी कि प्रेम प्रकाश का उनके संस्थान में आना जाना था अथवा नहीं? वह प्रेम प्रकाश से किस तरह से जुड़े थे? इस संबंध में साक्ष्य संकलन भी किए जा रहे हैं।

यह था मामला: साइबर थाने की पुलिस टीम ने कठौता झील के पास से बुधवार को अभिनव शर्मा उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी उर्फ राजीव सिंह उर्फ सर्वेश शुक्ला और उसके साथी संतोष को गिरफ्तार किाया था। प्रेम प्रकाश बिहार के जिला औरंगाबाद के बारुण सीरीस फतेहपुर का रहने वाला है। उसका साथी संतोष समस्तीपुर के सराई दाल सिंह का रहने वाला है। विभूतिखंड और साइबर क्राइम थाने में नीट में दाखिले और पास कराने के नाम पर ठगी करता था। उसने

http://studypathwayconsultancy.com और हिंद मेडिकल कॉलेज के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। हिंद मेडिकल कॉलेज और कई अन्य ले लोगों को नीट (यूजी-पीजी) में दाखिला और पास कराने के नाम पर ठगी करता था।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में महिलाओं ने लिया डबल डेकर की मुफ्त सवारी का आनंद, सालभर में 3,065 महिलाओं ने उठाया नि:शुल्क सेवा का लाभ

संबंधित समाचार