फेंसेडिल कफ सिरप: मास्टर माइंड को लुकआउट नोटिस जारी, धनंजय सिंह ने जारी किया बयान
यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैला नेटवर्क, जड़े खंगाल रही पुलिस
उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड, असम, पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश तक होती थी आपूर्ति
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी एसटीएफ ने फेंसेडिल कफ सिरप मामले में आरोपी अमित की गिरफ्तारी के बाद मास्टर माइंड शुभम की तलाश तेज कर दी गई है। वह दुबई भाग निकला था। एसटीएफ ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। दावा है कि गिरोह उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड, असम, पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश तक सिरप की सप्लाई कर रहा था। गिरोह के नेटवर्क की जड़े यूपी से पश्चिम बंगाल तक खंगाली जा रही हैं।
फेंसेडिल कफ सिरप के अवैध भंडारण और व्यापार के मामले में एसटीएफ ने 27 नवंबर को अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार किया था। उसने प्रदेश में फेन्सेडिल कफ सिरप व कोडीन युक्त अन्य दवाओं का नशे के रूप में प्रयोग, अवैध भंडारण व व्यापार करने के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड, असम, पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश सप्लाई की जानकारी दी है। इस गिरोह का मास्टर माइंड शुभम जायसवाल है। उसका शैली ट्रेडर्स के नाम से एबॉट कंपनी की फेन्सेडिल कफ सिरप का बड़ा कारोबार रांची, झारखंड में है। कोडीन युक्त फेन्सेडिल कफ सिरप नशे के रूप में प्रयोग होता है, जिसकी काफी डिमांड पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में है।
धनंजय सिंह ने जारी किया बयान
पूरा मामला जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मामला काशी/वाराणसी से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस और दूसरे दल प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जाँच राज्य सरकार द्वारा गहनता से विभिन्न एजेंसियों के द्वारा कराई जा रही है जिससे प्रकरण की सत्यता सबके सामने आ जायेगी।
