Bareilly: घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन तलाश...डीएम और एसएसपी ने सड़क पर उतरकर संभाली कमान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रशासन का ऑपरेशन तलाश एक बार फिर शुरू हो चुका है। घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान अवैध रूप से भारत में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को चिन्हित किया जा रहा है। शनिवार को एक बार फिर एसएसपी अनुराग आर्य और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अभियान की कमान संभालते हुए कई जगह निरीक्षण कर जांच की। 

अधिकारियों के मुताबिक जिले भर में घुसपैठियों के खिलाफ ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कुल 29 टीमें मिलकर घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम कर रही हैं। बाकयदा अलग-अलग इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ कर उनकी जांच की जा रही है। इससे पहले चलाए गए अभियान में आधा दर्जन घुसपैठियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ये अभियान जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से करीब चार माह पहले चलाया था।

पुरानी जेल में बनेगा डिटेंशन सेंटर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घुसपैठियों की तलाश के बाद उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी जिलों में डिटेंशन सेंटर बनाने को भी कहा था। लिहाजा बरेली में भी डिटेंशन सेंटर बनाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक पुरानी जिला जेल के अंदर डिटेंशन सेंटर बनाया जाएगा। अभियान के दौरान जो भी घुसपैठिए पकड़े जाएंगे उनको इसी डिटेंशन सेंटर में रखा जाना है।

 

संबंधित समाचार