स्मार्ट मीटर बदलने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क, पैसे की मांग पर अधीक्षण अभियंता से करें शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। शहर में पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर को लगाने का काम लेसा की ओर से नि:शुल्क किया जा रहा है। इस दौरान उपभोक्ता का सर्विस केबल को बदला जा रहा है। किसी भी उपभोक्ता को इस सर्विस केबल और स्मार्ट मीटर, केचिल, क्लैम्प सहित सभी सामग्री के एवज में भी कोई शुल्क इंटेली स्मार्ट के कर्मचारियों का नहीं देना है। 

लखनऊ सेंट्रल जोन के अधीक्षण अभियंता कलेक्शन मुकेश त्यागी ने बताया कि राजाजीपुरम, ऐशबाग, सहादतगंज, नक्खास, नादान महल रोड, अमीनाबाद, हजरतगंज, अर्जुनगंज, हुसैनगंज, ठाकुरगंज, चौक, बालागंज, चौपटिया, वजीरगंज, चारबाग, नाका और गणेशगंज क्षेत्र में मीटर लगाने के दौरान यदि कंपनी के कोई भी कर्मचारी स्मार्ट मीटर, नट-बोल्ट, क्लैम्प, सर्विस केबल आदि के लिए धनराशि की मांग करे अधीक्षण अभियंता को उनके मोबाइल नंबर 9415901393 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता की शिकायत को गोपनीय रखते हुए कंपनी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़े : 
लखनऊ में महिलाओं ने लिया डबल डेकर की मुफ्त सवारी का आनंद, सालभर में 3,065 महिलाओं ने उठाया नि:शुल्क सेवा का लाभ

 

संबंधित समाचार