यूपी पुलिस का एक्शन: लूटेरे बदमाशों के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, अरेस्ट
रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार को तड़के लगभग तीन बजे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की बाइक सवार बदमाशों से खीरों क्षेत्र के खांडेपुर गांव के पास शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग कर भागने की कोशिश की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सीएचसी खीरों पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बलबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के बरभनखेड़ा मजरे लच्छीपुर निवासी श्यामा गुप्ता पत्नी रामबाबू गुप्ता ने विगत आठ दिन पूर्व छह दिसम्बर को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि लालगंज रोड पर बरभनखेड़ा मोड़ के पास मेरा मकान और दुकान है।
विगत पांच दिसम्बर को शाम लगभग चार बजे मेरी दुकान पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पहुंचकर गुटखा मांगा। मैं जैसे ही गुटखा देने के लिए पीछे मुड़ी तभी एक युवक ने मेरे गले से सोने की चेन छीन ली और दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए।
प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खांडेपुर गांव के पास शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर के पुल के पास घेरा बंदी करके अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने भागते हुए अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के एक एक पैर में गोली लग गई।
दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी खीरों पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पकड़े गए बदमाशो में विकास पांडेय पुत्र रमेश पांडेय निवासी दिगंबर जैन स्कूल बादशाह नगर सब्जी मंडी कानपुर नगर व रितेश गौतम पुत्र जगदीश गौतम निवासी मकान नंबर 270 लाल बंगला कानपुर शामिल हैं।
दोनों बदमाशों ने विगत 5 दिसम्बर को शाम लगभग 4 बजे बरभनखेड़ा मजरे लच्छीपुर निवासी श्यामा गुप्ता पत्नी रामबाबू गुप्ता की लालगंज उन्नाव मुख्य मार्ग पर बरभनखेड़ा गांव के पास स्थित दुकान में गुटखा खरीदने का बहाना बनाकर गले से सोने की चैन छीनकर अपाचे बाइक से लालगंज की तरफ फरार हो गए थे । पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से उनकी अपाचे बाइक व अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
