बस्ती-गोरखपुर मण्डल के 22 रूटों पर शुरू हुआ बसों का संचालन, मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना से यात्रियों को राहत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती तथा गोरखपुर मण्डल के ग्रामीण यात्रियों को यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 22 रूटों पर मुख्यमंत्री जनता सेवा की 25 बसों का संचालन शीघ्र कराया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण यात्रियों को यात्रा सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनता सेवा की 25 बसों का संचालन बस्ती तथा गोरखपुर मण्डल के 22 रूटों पर शुरू करने की योजना बनायी गयी है जो यथाशीघ्र लागू कर दिया जायेगा।

इन बसों में किराया भी कम लगेगा और यात्रियों के लिए कई फेरों में ये बसें निर्धारित स्थान से चलकर निर्धारित स्थान पर पहुंचेगी। बस्ती मण्डल के परशुरामपुर, परसा, हर्रैया से बस्ती, बबुरी बाबू से बस्ती, बढ़नी चाफा, भड़रिया, डुमरियागंज से सिद्धार्थनगर, गोरखपुर से बड़हलगंज, साऊखोर, महाराजगंज से बेलवाघाट, धानी, बृजमनगंज से सोनौली, हाटा, महुआडीह से देवरिया, इटवा, चेतिया, जिगिनहवा से सिद्धार्थनगर, पड़रौना, रामकोला से सोहसा सहित अन्य 22 रूटों पर ये बसें चलेगी। 

इन बसों का संचालन 100 किलोमीटर के दायरे में ही किया जायेगा, साथ-साथ अन्तिम फेरों के साथ ये बसें अपने निर्धारित स्थान ग्रामीण क्षेत्र में ही विश्राम करेगी और सुबह निर्धारित समय पर पुनः अपने स्थान के लिए रवाना होगी। परिवहन निगम द्वारा रुटों का निर्धारण कर लिया गया है शीघ्र ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। 

ये भी पढ़े : 
कोहरे में लिपटा प्रयागराज, सड़कों पर सन्नाटा.. तापमान में भी गिरावट दर्ज


सोर्स : (वार्ता)

संबंधित समाचार