एसआईआर: गायब मतदाताओं की तलाश में घर-घर कुंडी खटाकाने की तैयारी में भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईआर की मंडलीय समीक्षा बैठक में शहरी विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिफ्ट हुए वोटरों पर गहरी चिंता जताने के बाद शुक्रवार से भाजपाई सक्रिय हुए हैं। छूटे मतदाताओं को तलाश करके उनके वोट बनवाने के लिए भाजपा ने हर घर पर दस्तक देने की योजना तैयार करके कुंडी खटकाओ अभियान शुरू किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एसआईआर के कार्यों की समीक्षा के दौरान साफ हुआ कि बरेली मंडल की बरेली कैंट, बरेली शहर, बदायूं सदर, पीलीभीत शहर और शाहजहांपुर शहर विधानसभा से सबसे ज्यादा मतदाता गायब हैं। इनमें से अधिकतर मतदाता भाजपा के माने जा रहे हैं। इस स्थिति पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए मंत्रियों और विधायकों को अपनी-अपनी विधानसभाओं के एक-एक घर जाकर एसआईआर के गणना प्रपत्र मिलने और जमा होने की जांच करने के निर्देश दिए। विधायकों को भाजपा के महानगर अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर शिफ्ट व अनुपस्थित वोटरों के सत्यापन का जिम्मा दिया है।

मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश मिलने के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपने-अपने बूथों पर शत-प्रतिशत वोट बनवाने के लिए रणनीति तैयार की है। एसआईआर के नोडल प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने नए सिरे से भाजपा कैडर के वोट बनवाने की रणनीति बनाई है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में वोटरों के घरों पर जाने के लिए कुंडी खटकाओ अभियान शुरू किया है, इसके अंतर्गत टीमें वोटरों के घर-घर जाकर गणना फार्म मिलने, जमा होने की जानकारी कर रही हैं।

भाजपा के हैं शहरी क्षेत्रों से शिफ्ट ज्यादातर मतदाता
जिला निर्वाचन कार्यालय बरेली की रिपोर्ट के अनुसार बरेली शहर में 51107 और बरेली कैंट में 43953 वोट शिफ्ट होने की बात कही गयी है। माना जा रहा है कि ये वोट भाजपा कैडर का है। विपक्षी दलों के भ्रम फैलाने की वजह से शहरी क्षेत्र के वोटरों ने अपना वोट मूल निवास स्थान में ही बनवाने के लिए एसआईआर फार्म भरा है। इससे शहरी क्षेत्र से वोट शिफ्ट हुए हैं। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से जनप्रतिनिधियों से कहा कि शहरी विधानसभाओं से शिफ्ट हुए वोटरों की जानकारी करें।

गायब मतदाताओं को ट्रेस कर गणना फार्म भरवाकर जमा कराएं

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद महानगर टीम ने शुक्रवार को बैठक कर बनाई रणनीति मुख्यमंत्री के एसआईआर पर दिशा-निर्देश देने के अनुपालन में शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर महानगर टीम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए बैठक की। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बैठक में कहा कि 27 दिसंबर तक उन लोगों को ट्रेस करें, जिन लोगों को बीएलओ ट्रेस नहीं कर पाए हैं। ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए उन्हें चिह्नित करें और उनके गणना फॉर्म अधिक से अधिक संख्या में भरवाकर जमा कराएं। बैठक में इस कार्य की विस्तृत योजना तैयार की गई। बैठक में जिला संयोजक एसआईआर उमेश कठेरिया, कैंट विधानसभा संयोजक डॉ सीपीएस चौहान, शहर विधानसभा संयोजक प्रवेश वर्मा, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा आदि महानगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

घर-घर जाकर वोटरों को ट्रेस कराने का कार्य शुरू कराया : संजीव
कैंट विधायक एवं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष भाजपा संजीव अग्रवाल ने बताया कि जो वोटर शिफ्ट हुए या अनुपस्थित हैं, उनके संबंध में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीएलए के जरिये घर-घर जाकर ट्रेस कराने का कार्य शुरू किया गया है, बूथों पर भी चेक करा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा अनुपस्थित वोटरों के फार्म भरवाकर जमा कराए जा सकें। तमाम ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें गणना फार्म नहीं मिले हैं। उन लोगों की पहचान कर फार्म भरवाकर जमा कराने का कार्य भी कराया जा रहा है, ताकि कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर शत प्रतिशत वोट बनवाए जा सकें।इतने वोटरों की स्थिति साफ नहीं

जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में अभी तक 730527 वोटरों के गणना फार्म जमा नहीं हुए हैं, इसलिए फीडिंग नहीं हुई। 410315 वोटरों की मैपिंग नहीं हुई है। 250820 वोटर ऐसे हैं, जो अनुपस्थित हैं और बीएलओ को नहीं मिल रहे। नौ विधानसभाओं में 293039 वोटर परमानेंट शिफ्ट हो गए हैं। 57236 वोटर ऑलरेडी इनरोल्ड और 14906 वोटर अदर्स में दिखाए गए हैं। इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लाखों की संख्या में वोटरों को बनवाने के लिए प्रशासन संग भाजपा की टीमें लगी हैं।

संबंधित समाचार