Moradabad: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, सिपाही बनने पर मुकरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भोजपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव निवासी 25 वर्षीय युवती को शादी करने का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए । सिपाही बन जाने के बाद युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्रेमी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को दी तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि रामपुर के थाना टांडा के गांव में नानी का घर है। नानी के पड़ोसी जितेन्द्र सिंह से प्रेम प्रसंग हाे गया। उसने विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला सात आठ साल तक चलता रहा। 2019 में जितेन्द्र की नौकरी सिपाही के पद पर लग गई। उसके बाद भी मोबाइलऔर फेसबुक पर पत्नी बताकर बातें करते रहता था। 5 अप्रैल 2025 को बताया कि परिजनों ने उसका रिश्ता दूसरी लड़की से तय कर दिया है, पर मैं उन्हें समझा लूंगा।

 एक अगस्त को युवक ने फोन करके विवाह से साफ मना कर दिया और उल्टा फंसाने की धमकी दी। जगह जगह से फोन करके फैसला करने का दबाव बना रहा है । जितेंद्र के पिता कृपाल सिंह एवं भाइयों से शिकायत की तो वे भी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। केस की जांच उप निरीक्षक माहिर अब्बास कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार