Lucknow Crime News: दृष्टिहीन की हत्या में भाई और पौत्र गिरफ्तार, भतीजे की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: दुबग्गा के टांड़खेड़ा में जन्मांध वीरेंद्र यादव (48) उर्फ डोंगा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई नरेंद्र यादव व पौत्र चिराग यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त नरेंद्र की लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी भतीजे जितेंद्र यादव उर्फ अन्नू की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनायी गयी हैं। पुलिस तलाश में दबिशें दे रही है।

मानकनगर के मेहंदी खेड़ा निवासी वीरेंद्र यादव उर्फ डोंगा जन्मजात नेत्रहीन थे। रेलकर्मी पिता बेचालाल की 25 वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी। मां अशोका देवी के नाम पर मानकनगर में दो मकान और मायका टांड़खेड़ा में दस बिसवा जमीन है। छह महीने पहले अशोका देवी ने अपने हिस्से की जमीन पचास लाख में बेच दी थी। जिस पर उनके पौत्र जितेंद्र पुत्र नरेंद्र यादव ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी। दो महीने पहले दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था। जितेंद्र ने आईजीआरएस के साथ साथ कोर्ट में शिकायत भी की थी। दुबग्गा पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों पर शांतिभंग की कार्यवाही भी की थी। जमीन में आधा हिस्सा होने पर बिक्री की आधी रकम न मिलने से जितेंद्र नाराज चल रहा था।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जितेंद्र अपने बेटे चिराग के साथ शुक्रवार सुबह पशु बाजार से भैंस खरीदने गया था। दोपहर में किसी से फोन पर गर्मागर्मी होने के बाद घर पहुंचा और पिता नरेंद्र की लाइसेंसी बंदूक लेकर बाइक से बेटे चिराग के साथ टांड़खेड़ा पहुंचा। मामा के घर के बाहर बैठे चाचा वीरेंद्र को घर चलने के लिए कहा। मना करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

संबंधित समाचार