छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में गिरी कोल्ड स्टोरेज की दीवार, तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के नयनपुर क्षेत्र में शनिवार को मित्तल कोल्ड स्टोरेज परिसर की दीवार अचानक गिरने से वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तथा एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज में निर्माण अथवा मरम्मत से जुड़ा कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे वहां मौजूद मजदूराें को संभलने का मौका नहीं मिला और मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एस जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। घायल मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है।

मृत मजदूरों के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, जिसे देखते हुए किसी भी संभावित आंदोलन या विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जिले के डीआईजी प्रशांत ठाकुर ने वार्ता को बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से जांच के निर्देश मिले हैं, जांच के बाद आए तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार