सियासी दखल और अफसरशाही की टकराहट सतह पर... पीलीभीत के बाद अब बरेली में कामकाज में हस्तक्षेप का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार : सरकारी कामकाज में सियासी रुतबे का अहं हावी होता दिख रहा है। अहं में चोट लगने का नतीजा है कि अफसर और नेताओं के बीच की कड़वाहट सामने आ रही है। पहले पीलीभीत में एडीएम ने विहिप के पदाधिकारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई। विवाद बढ़ा तो अफसर का तबादला कर दिया गया। दिलचस्प यह कि पीलीभीत में विहिप नेता ने एडीएम की शिकायत मंडलायुक्त से तो व्यापारी नेता ने ईओ की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में भाजपा नेता पर ईओ ने रिपोर्ट दर्ज कराकर एक बार फिर सियासत को गर्म कर दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद व्यापार मंडल भी सक्रिय हो गया है। उसने चेतावनी दी है कि दो दिन में व्यापारी के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा वापस एवं ईओ के खिलाफ दी तहरीर के आधार पर मुकदमा नहीं लिखा गया तो बाजार बंद कर व्यापारी धरने पर बैठेंगे। व्यापारी नेता ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को ईओ की अनियमितता बताते हुए पत्र भेजा है। इस पर प्रमुख सचिव को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। सत्ता के गलियारों में दबाव की राजनीति की तगड़ी बू छोड़ रहा है और अफसर दबाव में नहीं आ रहे हैं तभी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

फतेहगंज पश्चिमी में आशीष अग्रवाल अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के युवा विंग के प्रांतीय नेता हैं। कस्बे में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं। भाजपा में उनके पास कोई पद नहीं है। भाजपा से निवर्तमान चेयरमैन प्रत्याशी रहे। आशीष अग्रवाल भाजपा में बता रहे हैं लेकिन उनके समर्थन में किसी भाजपा नेता ने समर्थन या विरोध में कोई टिप्पणी नहीं की है। कुछ ऐसा ही मामला पीलीभीत में भी विहिप के पदाधिकारी के साथ हुआ वहां तो विहिप के जिलाध्यक्ष ने अपने पदाधिकारी पर संगठन के पैड का दुरुपयोग करने की बात कही थी।

दो जिलों की हूबहू मिलती घटनाओं ने साफ संकेत दिया है कि अफसरशाही और सत्तारूढ़ दल से जुड़े संगठनों के बीच खींचतान अब खुले संघर्ष में बदल रही है।

उधर फतेहगंज पश्चिमी में व्यापारी नेता पर हुई एफआईआर के बाद शनिवार को कस्बे में सभी व्यापार मंडलों के व्यापारियों की संयुक्त बैठक हुई। व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले एकजुट हुए व्यापारियों ने नगर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाई। कहा यदि दो दिन में व्यापारी के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा वापस एवं ईओ के खिलाफ दी तहरीर के आधार पर मुकदमा नहीं लिखा गया तो बाजार बंद कर व्यापारी धरने पर बैठेंगे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल ने कहा कि अधिशासी अधिकारी ने बिना कोई नोटिस दिए व्यापारी राहुल गुप्ता की नवनिर्मित दुकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू की थी, इसका विरोध जताने पर ईओ ने झूठे आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि व्यापारी की रिपोर्ट पुलिस ने नहीं लिखी है। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है जिसे नगर का व्यापारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। अब व्यापारी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने की बात कही गई है। बैठक में

सक्षम अग्रवाल,जतिन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार, राजीव शर्मा, अजय कुदेशिया,गोविंद गुप्ता, ताहिर रजा नूरी,नदीम अंसारी, अनुज भारद्वाज, दीपक गोयल,मयंक अग्रवाल,राजेश गुप्ता,श्याम सुंदर गुप्ता, शशांक गुप्ता समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बताया व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से पहले पुलिस को भी जांच करनी चाहिए थी। एकतरफा कार्यवाही ठीक नहीं है।

 

संबंधित समाचार