Lucknow News: अलीगंज सीएचसी में हफ्तेभर से रसोईं बंद, प्रसूताएं खाना-नाश्ते को तरसीं
रसोइयां को पांच माह से नहीं मिला भुगतान
लखनऊ, अमृत विचार : अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की रसोईं में हफ्ते भर से ताला लटका हुआ है। आरोप है कि रसोईयां को पांच माह से भुगतान न मिलने के कारण काम छोड़ कर चली गई। इससे प्रसूताओं को मिलने वाला खाना-नाश्ता बंद है। तीमारदार घर से खाना-नाश्ता लाने को मजबूर हैं। शनिवार को वार्ड में भर्ती प्रसूताओं ने इसकी पुष्टि की। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। अफसरों का कहना है वेंडर को नोटिस जारी करके भुगतान कराया जाएगा ताकि वहां पर खाना-नाश्ता शुरू हो सके।
सीएमओ कार्यालय से जनवरी माह में सभी सीएचसी में खाना-नाश्ते के लिए टेंडर हुआ था। इसमें एक कंपनी को काम का ठेका मिला था। जिसके जरिये सभी सीएचसी पर खाना-नाश्ता दिया जा रहा था। एनएचएम से वेंडर को हर दिन करीब 135 रुपये का खाना-नाश्ता दिया जाता है। वेंडर के जरिये सीएचसी परिसर में खाना बनवाया जा रहा था। पांच माह से वेंडर के जरिये रसोईयां को भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में रसोईयां काम छोड़कर चली गई। जिसकी वजह से यहां पर खाना-नाश्ता प्रसूताओं को मिलना बंद हो गया है। वार्ड में डाइट चार्ट भी नहीं चस्पा कराया गया है। जबकि डाइट चार्ट चस्पा कराने के सीएमओ जरिये निदेश हैं। जिससे प्रसूताओं को पता चल सके कि उन्हें खाना व नाश्ते में क्या मिलेगा। वहीं, वेंडर ने बजट न मिलने की बात कही है।
सीएचसी पर हफ्ते भर से खाना नहीं मिल रहा है इसकी जानकारी नहीं है। सीएचसी प्रभारी व वेंडर से जवाब तलब किया जा रहा है। रसोईयां को भुगतान कराकर खाना-नाश्ता शुरू कराया जाएगा।
-डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ
