संसद में TET मुद्दा उठाने पर शिक्षक संघ ने सांसदों का आभार जताया, 11 दिसंबर को दिल्ली में करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित टीईटी अनिवार्यता मुद्दे के संबंध में शिक्षक पिछले 3 महीने से आंदोलन करते चले आ रहे हैं। कभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा तो कभी हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपनी आवाज बुलंद की जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। कुछ संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। कई सांसदों ने शिक्षकों की सेवाभाव का सम्मान करते हुए संसद में टीईटी अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग उठाई ।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने सांसदों द्वारा देशहित में आवाज उठाने की सराहना करते हुए बताया कि टीईटी अनिवार्यता समाप्त होने से उत्तर प्रदेश में दो लाख शिक्षकों सहित पूरे देश में लगभग 20 लाख शिक्षकों की सेवा सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए जिसका परिणाम आज संसद में दिखाई दे रहा है । उन्होंने प्रांतीय पदाधिकारी से कहा है कि सभी अन्य सांसदों से संपर्क करते हुए आग्रह करें कि वह भी इस देशहित के मुद्दे को संसद में उठाकर शिक्षकों को इस अव्यावहारिक आदेश से छूट दिलाने में शिक्षकों की मदद करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी को तैयारी पूर्ण करते हुए देश भर के शिक्षकों से 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

संबंधित समाचार