Moradabad: पैरों से रौंदकर बनाई जा रही गजक, वीडियो वायरल हुआ तो FSDA ने शुरू की पड़ताल
मुरादाबाद, अमृत विचार। सर्दी के मौसम में काजू-पिस्ता और देसी घी वाली गजक लोगों की पहली पसंद रहती है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों का स्वाद फीका कर दिया। वीडियो में एक व्यक्ति को पैरों से गजक तैयार करते हुए दिखाया गया है, जिसे देखकर कोई भी गजक खाने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो जाए।
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा राजवंश सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और गंदगी के बीच गजक तैयार करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। विभागीय टीम यह भी सत्यापित कर रही है कि वीडियो किस क्षेत्र का है और वहां बिना स्वच्छता मानकों के मिठाई तैयार कर बेची तो नहीं जा रही थी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहारी और सर्दी के मौसम में मिलावटी व अस्वच्छ तरीके से बनी मिठाइयों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जांच के बाद गजक बनाने वाले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
