रामपुर : रेत से लदे डंपर और कार की भीषण टक्कर, दो की मौत, एक घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
टांडा/रामपुर: शनिवार देर रात टांडा-दढ़ियाल मार्ग पर गांव सरखथल के पास रेत से भरा तेज़ रफ्तार डंपर गलत दिशा से आते हुए एर्टिगा कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
4.png)
दुर्घटना में कार चालक असद पुत्र अनीस 27 की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शाहनूर पुत्र नईम 26 और उसका साथी मुस्तकीम पुत्र यासीन को तत्काल पुलिस और ग्रामीणों की मदद से टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने पर शाहनूर ने भी दम तोड़ दिया। वहीं मुस्तकीम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
4.png)
नगर के मोहल्ला टंडोला निवासी शाहनूर अपने दोस्त मुस्तकीम के साथ मोहल्ले के ही युवक असद की टेक्सी में दिल्ली जाने के लिए निकला था। असद की शेयरिंग टैक्सी में कुछ सवारियां दढ़ियाल से भी थीं, इसलिए वह उन्हें लेने वह दढ़ियाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
4.png)
परिजनों ने बताया कि शाहनूर केरल में नाई का काम करता था और अपने बीमार दोस्त अरमान को लेने नागालैंड जा रहा था। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक चालक असद टेक्सी चलाता था, उसके पिता और भाई विदेश में नौकरी करते हैं, पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
