Bareilly: बाबर और मदनी के पोस्टर शौचालय पर लगाए...पुलिस ने शुरू की जांच
बरेली, अमृत विचार। बजरंग दल के कार्यकर्ता का विवादित वीडियो सामने आया है। आरोप है कि उसने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना असद मदनी और बाबर के पोस्टर छपवाकर उन्हें सार्वजनिक शौचालयों पर चस्पा किया। उन्हीं पोस्टरों पर टॉयलेट करते हुए वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
वीडियो सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। एक्स पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। वीडियो में बजरंग दल का कार्यकर्ता सार्वजनिक शौचालयों पर ''बाबर शौचालय'' और ''मौलाना मदनी शौचालय'' लिखे पोस्टर चस्पा करता दिख रहा है। वीडियो में वह और उसके साथी पोस्टरों पर टॉयलेट करते नजर आते हैं। इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में एक गाना भी जोड़ा गया है।
