Bareilly: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बनाए संबंध, अब वीडियो वायरल करने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके एक युवक ने प्रेमनगर निवासी युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि उसने युवती के आर्य समाज के एक मैरिज सर्टिफिकेट पर जबरन साइन करवा लिए। अब आरोपी उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी इंस्टाग्राम पर अभय शर्मा निवासी सैनिक भवन, अशोकनगर, थाना सुभाषनगर से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि अभय ने उसे झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद उसने वीडियो कॉल पर कुछ अश्लील वीडियो बना ली। उसने वीडियो डिलीट करने को बोला तो आरोपी ने 10 नवंबर को उसे मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद उसने संबंध बनाने पर जोर दिया। 

मना करने पर आरोपी ने कहा कि हम शादी कर लेते हैं फिर पति-पत्नी की तरह रहेंगे। उसके बाद उसके दोस्त माधुरी, जितिन कुमार सिंह और नितिन कुमार ने झूठे आश्वासन देकर एक अधिवक्ता के पास ले जाकर जबरदस्ती आर्य समाज के एक मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करवा लिए। आरोप है कि उसकी कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट के अलावा दो सोने के कंगन और 9 हजार रुपये भी रख लिए। उसके बाद डरा धमकाकर वीडियो बनवाई कि मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं। युवती ने बताया कि अब आरोपी उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। युवती की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने अभय वर्मा, माधुरी कुमारी, जितिन कुमार सिंह, नितिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

संबंधित समाचार