Barabanki News: ठंड ने ढाया कहर तो सड़क पर उतरे सीडीओ, अलाव और रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने नगर क्षेत्र में संचालित अलावों और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और रैन बसेरों में जल रहे अलावों की व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलाव नियमित रूप से जलते रहें और ईंधन की कमी न हो।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया कि अलावों के आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रशासन द्वारा नगर में कुल 22 चिन्हित स्थलों पर अलाव और 5 अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं, जहाँ गैस हीट रिफलेक्टर सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। सीडीओ ने रैन बसेरों में कंबल, पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था की जांच की।

जिला अस्पताल में बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहाँ ठहरे लोगों से सुविधा संबंधी फीडबैक भी लिया। ठहरे लोगों ने प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की और प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि शीतलहर के समय प्रशासन की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण असुविधा या संकट का सामना न करे। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार