Barabanki News: लाखों खर्च कर भी कंप्यूटर शिक्षा ठप, अधर में बच्चों का भविष्य
त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेजवापुर में लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए कंप्यूटर अब धूल फांक रहे हैं। कंप्यूटर पढ़ाने वाले शिक्षक को बीईओ कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलना मुश्किल हो गया है।
वर्ष 2024 के सितंबर माह में तत्कालीन जिला अधिकारी सतेन्द्र कुमार झा जब विद्यालय पहुंचे, तो बच्चों की योग्यता देख प्रभावित होकर 7 कंप्यूटर पढ़ाई के लिए उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई थी। लेकिन कंप्यूटर शिक्षक की अनुपस्थिति के कारण कंप्यूटर अधूरे पड़े रहे। विद्यालय में कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले अनुचर नमन प्रसून श्रीवास्तव को दो वर्षों से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध रखा गया था।
भाजपा नेता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय वर्मा के हस्तक्षेप से दो माह पूर्व नमन श्रीवास्तव को विद्यालय में भेजकर छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाने लगी। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता बताकर, नमन श्रीवास्तव को पुनः खंड कार्यालय में भेज दिया गया।
इससे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेजवापुर के छात्रों का कंप्यूटर शिक्षा का अधिकार प्रभावित हुआ है और कंप्यूटर कक्ष अब ताले में बंद हैं। प्रधान मीरा वर्मा ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 240 बच्चों की कंप्यूटर शिक्षा अब अधर में लटकी हुई है। बीईओ राम नारायण ने कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे।
