Kanpur Crime News: फुटवियर डिस्ट्रीब्यूटर बताकर कराया 18 लाख का निवेश, रकम मांगने दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के अनवरगंज में शातिर ठग ने खुद को फुटवियर डिस्ट्रीव्यूटर बताकर निवेश का झांसा दिया। डिस्ट्रीव्यूटर होने का फर्जी कागजात भी दिखाए और 18 लाख रुपये निवेश करा दिए। जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम मांगी तो आरोपी धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

लाटूश रोड निवासी शेख मो. हुसैन रजा के अनुसार पुरानी इकबाल लाइब्रेरी के पीछे रहने वाले फर्राज रहमान सिद्दीकी ने उन्हें व्यापार में निवेश और बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। उसने बताया कि वह पिता और बड़े भाई के साथ मिलकर रहमान ट्रेडर्स नाम की फर्म चलाते हैं। उसके अनुसार वह रेड टेप और मार्शल फुटवियर का डिस्ट्रीब्यूटर है और फर्जी दस्तावेज भी दिखाया। वह उसकी बातों में आए और व्यापार में अधिक मुनाफे का लालच देकर उससे निवेश कराया।

आरोप है कि काफी समय बीतने के बाद भी निवेश की रकम से उसे कोई मुनाफा नहीं मिला। जब उन्होंने रकम मांगी तो उसने धमकी दी। कहा कि रुपये भूल जाओ। उन्होंने पता लगाया तो जानकारी हुई कि आरोपी के पास किसी भी कंपनी से व्यापार, डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई अन्य लोगों से भी ठगी की है। फिर अपनी रकम मांगी तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर जांच व कार्रवाई की जा रही है।

फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से निकाले 5.78 लाख

कानपुर। ग्वालटोली में साइबर ठग ने युवक का मोबाइल हैक कर उसके दो क्रेडिट कार्ड से 5.78 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व ग्वालटोली थाने में की है। सिविल लाइंस निवासी प्रदीप टंडन के अनुसार आठ सितंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन रिसीव करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद ठग ने फोन से सारी जानकारी निकाल कर उनके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 4.29 लाख व आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1.49 लाख रुपये पार कर दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व ग्वालटोली थाने में की। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच जा रही है।

ट्रेन में गिरा डॉक्टर का मोबाइल, 53 हजार निकाले 

काकादेव के शास्त्रीनगर निवासी डॉ. रमेश चंद्र सहिजवान के अनुसार उनका मोबाइल ट्रेन में सफर के दौरान गिर गया था। जिसे पाकर शातिरों ने उनके दो बैंक खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे निकलने का पता चलने पर उन्होंने काकादेव पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर डॉक्टर ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से शिकायत की। जिनके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। डॉ. रमेश चंद्र के अनुसार बीती 16 अक्टूबर को सफर के दौरान उनका मोबाइल गिरा था। इसके बाद छह नवंबर को वह बैंक में पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तो जानकारी हुई कि उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 16 से 19 अक्टूबर के बीच 19 बार में 43 हजार रुपये और एचडीएफसी बैंक से नौ बार में 10 हजार रुपये निकाले हैं। काकादेव थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

एपीके फाइल पर क्लिक करते ही 7.56 लाख पार

हनुमंत विहार में बैंक कर्मी को प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड की एपीके फाइल भेजकर साइबर शातिर ने फंसाया। फाइल डिलिट करने के लिए क्लिक करते ही पीड़ित के दो खातों से कई बार में 7.56 लाख रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला। 

खाड़ेपुर के योगेंद्र विहार निवासी मनोज कुमार वर्मा पंजाब नेशनल बैंक की कर्रही शाखा में कार्यरत हैं। मनोज के अनुसार बैंक ने ट्रेनिंग के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसमें 11 नंवबर 2024 को प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड के नाम से एक एपीके फाइल का मैसेज आया। उन्होंने मैसेज डिलिट कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी शातिरों ने उनके वेतन व पर्सनल एकाउंट से कई बार में 7.56 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।

इस बीच वह अपनी बीमार मौसी को देखने अस्पताल लाजपतनगर गए थे, तभी उनके मोबाइल पर 11500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर होने का मैसेज आया। इस पर तत्काल बैंक के टोल फ्री में संपर्क किया तो ठगी होने का पता चला। तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन बैंक पहुंचकर खाता चेक किया तो सैलरी और पर्सनल एकाउंट से निकले रुपये का पता चला। हनुमंत विहार थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके रकम वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है। रकम को होल्ड करा दी गई है।

संबंधित समाचार