Rampur: जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वार (रामपुर) अमृत विचार। जंगल क्षेत्र प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दो थाने स्वार व टांडा पुलिस ने मामले को संभाला, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र भी मामले की जानकारी लेते रहे।

घटना थाना टांडा क्षेत्र के गांव सोनकपुर के जंगल की है। जंगल में पशुओं के अवशेष मिलने सूचना पर हिन्दू संगठनों के लोग भड़क गए। एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि क्षेत्र में लंबे समय से गौ तस्कर सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और गौ तस्करी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

कोतवाल प्रदीप मलिक ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हिन्दू संगठन शांत नहीं हुए। कोतवाल ने मामले की जानकारी टांडा कोतवाली प्रभारी संदीप मिश्रा की दी। जिस पर टांडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। टांडा कोतवाल ने हिन्दू संगठनों के लोगों को मामले की जांच की जांच करा दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर हिन्दू संगठनों के लोग शांत हुए। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे लेकर जंगल गड्ढे में दबा कर जांच शुरू कर दी है।

 इस दौरान अशोक कर्रा, देवेंद्र कुमार, रामऔतार, राजेश, राहुल कुमार, अजय, राजीव कुमार, सुनील कुमार, शंकर, संजय गुप्ता, रवि मौर्य, संजीव कुमार, रघुवीर, पप्पू, ओमप्रकाश आदि हिंदू संगठनों के लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार