49 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा, बोले अभ्यर्थी सामान्य रहा प्रश्नपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक एलटी श्रेणी की परीक्षा शनिवार को 21 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। परीक्षा में जिले में 17098 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें पहली पाली में 9632 और दूसरी पाली में 7466 थे। इसमें से पहली पाली में 4765 और दूसरी पाली में 3958 अभ्यर्थियाें ने ही परीक्षा दी। दोनों पालियों में 8375 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली शाम 3 बजे से 5 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले एंट्री दी गई। केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी गई। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने परीक्षा को सामान्य बताया। उनका कहना था कि पेपर में किसी प्रकार की जटिलता नहीं थी और इसे समय रहते हल कर लिया गया। प्रश्न पत्र में पूछे सवाल सीधे और पाठ्यक्रम आधारित रहे। कुल मिलाकर परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में राहत नजर आई।

अभ्यर्थियों से बातचीत

पेपर सामान्य रहा। कोई भी ऐसा प्रश्न नहीं था जो कठिन लगा हो। पूरा प्रश्नपत्र समय रहते आराम से हल हो गया।- सुधीर मिश्रा

पेपर में सभी सवाल सीधे और पाठ्यक्रम के अनुरूप ही थे। किसी भी विषय से कोई भी प्रश्न ऐसा नहीं था जो हल न हो सके। पेपर सहज रहा। -जितेंद्र

पेपर में कोई भ्रमित करने वाला प्रश्न नहीं था। शुरुआत से अंत तक पेपर को हल करना आसान रहा और समय रहते हल कर लिया। -शिवानी

प्रश्नपत्र बेहद संतुलित था। सभी प्रश्न तैयारी के अनुसार ही आये थे। सभी विषय के प्रश्न सामान्य ही थे। तैयारी करने वाले के लिए पेपर कठिन नहीं रहा। -श्रुति मिश्रा

 

संबंधित समाचार