Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: मुंबई और आंध्र की शानदार जीत, ग्रुप ए से सुपर लीग में जगह पक्की
ग्रुप ए से सुपर लीग में जगह सुनिश्चित
लखनऊ, अमृत विचार: सितारों से सजी मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक अली टी–20 ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में शनिवार को छत्तीसगढ़ को आठ विकेट से हराकर सुपर लीग में प्रवेश कर लिया। गत विजेता मुंबई और आंध्र ने छह में से पांच मैच जीतकर 20-20 अंक के साथ अगले चरण में जगह सुनिश्चित कर ली।
मुंबई ने पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुकाबले में शुरुआत से दबदबा बनाए रखा। कप्तान शारदुल ठाकुर ने 19 रन पर 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (38 रन पर 2 विकेट) और युवा सूर्यांश शेडगे (12 रन पर 2 विकेट) ने विपक्षी टीम को संभलने नहीं दिया। छत्तीसगढ़ की टीम 19.4 ओवर में 121 रन पर ढ़ेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाकर जीत दर्ज की। आयुष म्हात्रे ने 39 गेंद पर नाबाद 69 रन बनाए, 3 चौके और 5 छक्के जड़े। अजिंक्य रहाणे ने 28 गेंद पर 40 रन जोड़कर 82 रन की साझेदारी निभाई।
एक अन्य मुकाबले में आंध्र ने केरल को सात विकेट से हराया। संजू सैमसन के 56 गेंद पर 73 रन की पारी के बावजूद केरल की टीम 7 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। श्रीकर भरत (53 रन) की मदद से आंध्र ने लक्ष्य 12 ओवर में हासिल किया। ओडिशा ने असम को 73 रन से हराया; ओडिशा ने 4 विकेट पर 171 रन बनाए, असम 16 ओवर में 98 रन पर आउट।
