बाराबंकी पुलिस को मिला बड़ी कामयाबी: 30 लाख के 160 गुम मोबाइल बरामद, स्वामियों को सौंपे
बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल और जनपद के विभिन्न थानों की संयुक्त टीमों ने तकनीकी प्रयासों के आधार पर गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। CEIR पोर्टल की मदद से चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुल 160 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
गुम मोबाइलों से संबंधित बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल व सभी थानों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में टीमों ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग करते हुए IMEI ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन आधारित जांच के जरिए गुमशुदा मोबाइलों को चिन्हित किया। सभी मोबाइलों को सुरक्षित बरामद कर पुलिस लाइन स्थित सभागार में वास्तविक स्वामियों को सौंप दिया गया। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त की और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया।
बरामदगी में कुल 160 मोबाइल फोन शामिल रहे, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई में सर्विलांस सेल के प्रभारी उ.नि. अजय सिंह, उ.नि0. दौमित्र सेन रावत एवं सर्विलांस टीम के अन्य सदस्यों के साथ-साथ सभी थानों की CEIR पोर्टल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर तत्काल नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं या सीधे CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट करें, जिससे फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने में आसानी होती है।
