यूपी में कोहरे का कहर... पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, यलो अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: मौसम विभाग ने 13 से 15 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस बीच मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दोपहर के समय गर्मी का अहसास हो रहा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि शीघ्र पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी में तराई क्षेत्रों में घना कोहरा नजर आएगा। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती शामिल हैं।

इसके अलावा पूर्वांचल के कई जिलों में भी मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, अयोध्या, कौशाम्बी, चित्रकूट, अमेठी, रायबरेली, जौनपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया और मऊ में मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है। कुछ जिलों में 500 से 700 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा भी छाए रहना संभव है।

ये भी पढ़े : 
UP IAS Promotion: 67 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, चार सुपरटाइम पे-स्केल साथ प्रमुख सचिव बने

संबंधित समाचार