यूपी के कुशीनगर में सड़क हादसा : तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे जिले के नेबुआ-पनियहवा राजमार्ग पर हुई जब रामनगर के निवासी रंजन (35) और दिनकर (30) मोटरसाइकिल से पनियहवा की ओर जा रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि छितौनी कस्बे में पेट्रोल पंप के मोड़ के निकट पहुंचने पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार जोरदार टक्कर के कारण मोटरसाइकिल सवार दिनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से तुर्कहा में स्थित सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हनुमानगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी के गाँव से लापता हुईं 3 किशोरियां: 24 घंटे से तलाश जारी, परिजनों में कोहराम 

सोर्स : भाषा

संबंधित समाचार