IIM लखनऊ को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, दुनिया के 1% बिज़नेस स्कूलों के पास ट्रिपल क्राउन की उपलब्धि

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने क्वालिटी इम्प्रूवमेंट सिस्टम मान्यता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ आईआईएम लखनऊ दुनिया के उन बिजनेस स्कूलों में शामिल हो गया है जिन्हें तीनों अंतरराष्ट्रीय मान्यताएं प्राप्त हैं। दुनिया में लगभग 1 प्रतिशत बिज़नेस स्कूल ही ‘ट्रिपल क्राउन’ उपलब्धि हासिल कर पाते हैं। आईआईएम को ईएफएमडी क्वालिटी इम्प्रूवमेंट सिस्टम मान्यता मिलना बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस उपलब्धि के साथ संस्थान अब एएसीएसबी, एएमबीए और ईक्यूयूआईएस तीनों अंतरराष्ट्रीय मान्यताओं से मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची में शामिल हो गया है।

देश में आईआईएम लखनऊ तीसरा आईआईएम और कुल पाँचवां प्रबंधन संस्थान बन गया है जिसे यह मान्यता प्राप्त हुई है। वर्ष 2025 तक 46 देशों के 231 बिज़नेस स्कूल ईक्यूयूआईएस (यूरोपियन क्वालिटी इंप्रूवमेंट सिस्टम) मान्यता प्राप्त कर चुके हैं। यूरोपियन फ़ाउंडेशन फ़ॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट द्वारा संचालित ईक्यूयूआईएस को विश्व स्तर पर प्रबंधन शिक्षा के लिए सबसे कठोर और व्यापक संस्थागत मूल्यांकन प्रणालियों में से एक माना जाता है। यह संस्थानों का आंकलन कई महत्वपूर्ण मानकों पर करता है। इसकी मान्यता प्रक्रिया लगभग 12 से 24 महीनों तक चलती है, जिसमें संस्थान के कार्यक्रमों, शासन व्यवस्था, शोध, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और उद्योग संबंधों की विस्तृत जांच की जाती है।

इन मानकों पर हुआ मूल्यांकन

-अंतरराष्ट्रीयकरण और वैश्विक सहयोग
-उद्योग और कॉर्पोरेट जुड़ाव
-शोध की गुणवत्ता और प्रभाव
-नैतिकता, ज़िम्मेदारी और स्थिरता
-प्रबंधन शिक्षा में नवाचार और सतत सुधार

ईक्यूयूआईएस मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हम ट्रिपल क्राउन अंकित संस्थानों की विशेष श्रेणी में शामिल हो गए हैं। यह उपलब्धि हमारे संकाय, छात्रों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों और साझेदारों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।-प्रो. एमपी गुप्ता, निदेशक, आईआईएम लखनऊ

ये भी पढ़े : 
नोटिस बोर्ड

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

 

संबंधित समाचार