Bareilly : नो एंट्री प्वाइंट पर नाकेबंदी...शहर के बाहर ही रुक रहे वाहन
बरेली, अमृत विचार। नो एंट्री जोन में 100 रुपये देकर घुसे ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग दंपति को रौंद दिया था। इसमें बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी। इस मामले में टीएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। इसके बाद से अब शहर के अंदर आने वाले सभी नो एंट्री प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस ने नाकेबंदी करके चेकिंग सख्त कर दी है। सभी चौराहों पर यातयात पुलिस भी सजग नजर आ रही है। जिससे बड़े वाहनों की कतार शहर के बाहर लगी हुई नजर आ रही है। एसपी ट्रैफिक की तरफ से भी सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जी रही है।
बारादरी के रहने वाले मुकेश अग्रवाल बुधवार को पत्नी सुनीता के साथ स्कूटी से बैंक जा रहे थे। स्टेडियम रोड पर डेलापीर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आकर सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति मुकेश घायल हो गए। इसके बाद सामने आया था कि 100 रुपये की घूस लेकर ट्रक को नो एंट्री में जाने दिया गया था। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक अकमल खान की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने में टीएसआई सतनाम सिंह, मुख्य आरक्षी सोनू कुमार, महिला मुख्य आरक्षी अंजू रानी, आरक्षी सौरभ को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा दो होमगार्ड और दो पीआरडी जवानों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था।
एसएसपी के एक्शन के बाद ट्रैफिक पुलिस अर्लट हो गई है। अमृत विचार की टीम ने शुक्रवार को शहर के नो एंटी प्वाइंट मिनी बाईपास, किला सत्यप्रकाश पार्क, डेलापीर समेत अन्य जगह पर रियलटी चेक किया। इसमें सभी जगह पर ट्रैफिक पुलिस तैनात नजर आई। इसके अलावा बैरियर लगाकर भी बड़े वाहनों पर नजर रखी जा रही है।
नो एंट्री में ट्रक आता देख मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक
वाणिज्य कर विभाग वालों ने शुक्रवार की दोपहर में मिनी बाईपास पर एक ट्रक पकड़ा। इसके बाद वह उसे अपने कार्यालय पर ले जा रहे थे, लेकिन मिनी बाईपास पर डयूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ट्रक को नो एंट्री जोन में जाने से मना कर दिया। इसके बाद अधिकारियों से बात कराई गई। तब ट्रक को अंदर आने दिया। एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एक ट्रक नो एंट्री जोन में आ रहा है। इसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पता लगा कि अधिकािरयों की अनुमति के बाद ही ट्रक को जाने दिया गया है।
पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराएं
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने कहा स्टेडियम रोड पर नो एंट्री में आए ट्रक से कुचलकर महिला की जान चली गई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि जिस मार्ग पर यह दुर्घटना हुई, उस समय वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाए। व्यापार मंडल ने यह भी कहा कि एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और विभागीय जांच बैठाने का कदम सराहनीय है, परंतु केवल इतना पर्याप्त नहीं है। शहर में बड़े पैमाने ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, बिना नंबर वाली व अवैध रूप से चल रहीं गाड़ियां, इंश्योरेंस रहित वाहन और भारी वाहन जो थोड़े से पैसे लेकर शहर में घुस जाते हैं। व्यापारियों ने मांग की ओवरलोडिंग के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाए। नो-एंट्री में शहर में प्रवेश करने वाले सभी भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर किला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के विशाल गोयल, जिला महामंत्री जसपाल सिंह बग्गा, महानगर अध्यक्ष कुमार गौरव शर्मा, अनमोल तिवारी, राघव खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, लक्ष्य अग्रवाल, विशाल गोयल, पंकज अग्रवाल, हरजीत सिंह, प्रतीक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
