नोटिस बोर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में छह दिसंबर को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में 10 वीं से लेकर परास्नातक तक की योग्यता रखने वाले 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को मौके मिलेंगे। इस मेले में 1500 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी। मेले में टाटा मोटर्स, ऑटोमोबाइल कंपनियां, डिजिटल पब्लिक, इंडो ऑटो, जय भारत और सोलर सेक्टर से जुड़ी कुल 29 प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी। इनमें टेक्नीशियन, डिजिटल मार्केटिंग, एचआर और ट्रेनिंग सहित विभिन्न प्रोफाइल पर भर्ती होगी।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के अंतर्गत संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इनमें बीबीए रीटेल मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स की परिक्षाएं होगी। ये परीक्षाएं 9 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। बीबीए लॉजिस्टिक्स में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी, जबकि अन्य में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

 

 

संबंधित समाचार