BBD League 2025 : सात टीमों ने दर्ज की शानदार जीत, इन टीमों ने किया बेहतर प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: 21वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में अवध स्काई, नेशनल यंगस्टर्स, एनईआर, सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी, जेके स्पोर्ट्स क्लब, इरम क्लब और जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और पूरे अंक हासिल किए।

लॉर्डस बालाजी मैदान पर अवध स्काई क्रिकेट अकादमी ने डिवाइन क्रिकेट क्लब को 85 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अवध स्काई ने 175 रन बनाए। जवाब में डिवाइन क्लब की टीम 90 रन पर सिमट गई। विजेता टीम के विशिष्ट शुक्ला ने 85 रनों की उम्दा पारी खेली।

अरुण की बेहतरीन बल्लेबाजी, नेशनल यंगस्टर्स विजयी

केएसीएफ मैदान पर नेशनल यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब ने चौहान स्पोर्टिंग को 30 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यंगस्टर्स ने 7 विकेट पर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौहान स्पोर्टिंग की टीम 5 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अरुण कुमार ने 61 रन की प्रभावशाली पारी खेली।

युवराज सिंह का शतक, एनईआर की पांच विकेट से जीत

आरआर स्टेडियम पर एनईआर ने कल्पना फाउंडेशन को 5 विकेट से मात दी। कल्पना फाउंडेशन ने पहले 8 विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में एनईआर ने लक्ष्य हासिल किया। टीम के साहब युवराज सिंह ने 62 गेंदों में 100 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

आशुतोष के नाबाद 58 रन, सीएसडी सहारा अकादमी की जीत

डीजीआई क्रिकेट मैदान पर सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने आरबीएन ग्लोबल क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया। आरबीएन ने 8 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में सहारा टीम ने लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल किया। विजेता टीम से आशुतोष यादव ने नाबाद 58 रन बनाए।

अनिल यादव का शतक, जेके स्पोर्ट्स क्लब की विशाल जीत

एलडीए स्टेडियम पर जेके स्पोर्ट्स क्लब ने स्टॉर मॉन्टेसरी क्लब को 228 रनों से हराया। जेके क्लब ने 4 विकेट पर 358 रन बनाए। टीम के अनिल यादव ने 115 और अमन पांडेय ने 68 रन जोड़े। जवाब में स्टॉर क्लब 130 रन पर ढेर हुआ।

अभिजीत पी. सिंह की घातक गेंदबाजी, इरम क्लब विजयी

ब्लेजविलो मैदान पर इरम क्रिकेट क्लब ने अभिजीत सिन्हा जिमखाना को 43 रनों से हराया। इरम ने 138 रन बनाए। जिमखाना टीम 95 रन पर सिमट गई। अभिजीत पी. सिंह ने 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए। 

ऋषभ त्रिपाठी का ताबड़तोड़ शतक, जीसीआरजी की जीत 

सार ग्राउंड पर जीसीआरजी क्रिकेट क्लब ने इकाना रेंजर्स को 7 विकेट से हराया। इकाना ने 195 रन बनाए। जीसीआरजी ने लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल किया। ऋषभ त्रिपाठी ने 62 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

ये भी पढ़े : 
G.O.A.T India Tour 2025: कोलकाता पर चढ़ा Messi का खुमार, आधी रात स्वागत के लिये उमड़ें हजारों फुटबॉलप्रेमी 

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

 

संबंधित समाचार