Bareilly : फिर अल्ट्रासाउंड जांच पर सवाल, रिपोर्ट में एक शिशु, जन्मे जुड़वां

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इज्जतनगर निवासी गर्भवती मरीज की शहर के ही निजी सेंटर पर हुई थी जांच

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में हाल ही में दो अलग-अलग अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच रिपोर्ट में मरीज के गर्भ में जुड़वां शिशु दर्ज होने और प्रसव के दौरान एक बच्ची के जन्म का मामला सामने आया था। इस मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को एक और मामला सामने आया, जिसने अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

निजी अल्ट्रासाउंड में जांच कराने पर मरीज के गर्भ में एक शिशु होने की रिपोर्ट दी थी लेकिन जिला महिला अस्पताल में हुए प्रसव के दौरान मरीज ने जुड़वां बच्चों (बेटों) को जन्म दिया। दो नवजात होने की सूचना मिलते ही मरीज के परिजन भी सकते में पड़ गए, हालांकि जच्चा-बच्चा दोनों की हालत स्थिर है।

इज्जतनगर के आंबेडकर नगर निवासी आकाश ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी आरती को शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्टाफ ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान परिजन से पूर्व में हुई जांच संबंधी दस्तावेज मांगे तो आकाश ने स्टाफ को बताया कि उसने सुभाष नगर के तिलक कॉलोनी स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर 11 अक्टूबर को जांच कराई थी। इस दौरान स्टाफ ने रिपोर्ट देखी तो इसमें एक शिशु होना दर्ज था। मरीज को गंभीर प्रसव पीड़ा हुई तो स्टाफ ने फौरन लेबर कक्ष में प्रसव कराया तो मरीज ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। स्टाफ ने फौरन इसकी सूचना सीएमएस को दी।

पेट में महसूस हुई गांठ, स्टाफ भी चकराया
स्टाफ के अनुसार जब मरीज का प्रसव किया जा रहा था तो जहन में मरीज के गर्भ में एक शिशु होने की बात थी लेकिन जब एक शिशु के जन्म के बाद मरीज के पेट में लगातार हलचल और गांठ घूमने जैसी हरकत हो रही थी इस पर स्टाफ ने सूझबूझ दिखाई और दूसरे बच्चे का भी सुरक्षित प्रसव कराया।

निजी सेंटर पर हुई जांच रिपोर्ट में एक शिशु होना दर्ज था, लेकिन मरीज ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। स्टाफ की सूचना के बाद निजी सेंटर की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को मामले से अवगत कराकर जांच के लिए कहा जाएगा। -डॉ. त्रिभुवन प्रसाद, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।

संबंधित समाचार