शिवपाल यादव का दावा- पंकज चौधरी के भाजपा अध्यक्ष बनने से सपा के पीडीए फॉर्मूले पर नहीं पड़ेगा फर्क
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ओबीसी वर्ग पंकज चौधरी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रदेश अध्यक्ष बनने से सपा का पीडीए फार्मूला अप्रभावित रहेगा। शिवपाल यादव ने दावा किया कि भाजपा समाजवादी पार्टी के पीडीए फार्मूले से इतनी घबराई हुई है कि उसने पीडीए से जुड़े हुए पंकज चौधरी को अब प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बनाया है।
इटावा जिला सहकारी बैंक के 75 वें वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सपा का पीडीए फार्मूला इतना मजबूत है कि भाजपा उसका कभी भी मुकाबला नहीं कर सकती है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पीडीए फार्मूले के बदौलत उत्तर प्रदेश में सत्ता हर हाल में हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, अवैध खनन को बढ़ावा देने के साथ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से भ्रष्टाचार लगातार बढ़ा है। यह सरकार जनता की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है और उन्हीं को सुविधाएं दी जा रही हैं।
इटावा में खुलेआम अवैध खनन चल रहा है और इसमें खनन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस की मिलीभगत है। शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार पर सबसे सख्त कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि सत्ता में आने से पहले वादा किया गया था कि न खाएंगे और न खाने देंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में यदि फर्जी वोट नहीं जुड़े, तो समाजवादी पार्टी निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी। सपा महासचिव ने कहा कि आने वाले चुनाव में जिस तरीके से सीआईआर हो रहा है उसमें हमारा संगठन अगर फर्जी वोट ना बढे तो निश्चित ही जीत दर्ज करेंगे।
