बलरामपुर : भारत-नेपाल सीमा पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1.025 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार
पचपेड़वा/बलरामपुर,अमृत विचार। भारत–नेपाल सीमा पर नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस और सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को बड़ी सफलता मिली है।
थाना पचपेड़वा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 1.025 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की बलरामपुर में अनुमानित कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम त्रिलोकपुर के पास सीमा क्षेत्र में संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय सीमा में संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से नाजायज चरस बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पवन कुमार (25) पुत्र तिलकराम, निवासी ग्राम मंजगवा कला, थाना पचपेड़वा, जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
